Tuesday 8 May 2018



इन पौधों को घर में रखने से हो जाएंगे मालामाल
हम पैसे कमाने के लिए हर दिन मेहनत करते हैं ताकि जीवन बिना कष्ट के गुजारा जा सके लेकिन कई बार हम सफल नहीं हो पाते हैं। अगर हम अपने जीवन में पौधों से जुड़े वास्तुशास्त्र के कुछ आसान उपायों को अपनाएं तो दुर्भाग्य को सौभाग्य में आसानी से बदल सकते हैं।
आइए जानते है धन प्राप्ति के कुछ उपाय:
तुलसी के पौधों को यदि घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखा जाए तो उस स्थान पर अचल लक्ष्मी का वास होता है अर्थात उस घर में आने वाली लक्ष्मी टिकती है।
घर की पूर्वी दिशा में फूलों के पौधे, हरी घास, मौसमी पौधे आदि लगाने से उस घर में भयंकर बीमारियों का प्रकोप नहीं होता।
पान का पौधा, चंदन, हल्दी, नींबू आदि के पौधों को भी घर में लगाया जा सकता है। इन पौधों को घर में रखने से घर के सदस्यों में आपसी प्रेम बढ़ता है।
बोनसाई पौधों को घर के अंदर लगाना वास्तुशास्त्र के अनुसार उचित नहीं है क्योंकि जिस प्रकार बोनसाई का विस्तार संभव नहीं होता, उसी प्रकार उस घर की वृद्धि भी बौनी ही रह जाती है।
घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में भारी प्लांट लगाने से घर के मुखिया को व्यर्थ की चिंताओं से मुक्ति मिलती है।
कैक्टस ग्रुप के पौधे जिनमें नुकीले कांटे होते हैं उन्हें घर के अंदर लगाना वास्तुशास्त्र के अनुसार उचित नहीं माना जाता।
घर के बगीचे में पीपल, बबूल, कटहल आदि का पौधा लगाना वास्तुशास्त्र के अनुसार ठीक नहीं। इन पौधों से घर के अंदर हमेशा अशांति का वातावरण बना रहता है
पौधों में लाल गेंदा और काले गुलाब को लगाने से चिंता एवं शोक की वृद्धि होती है।
बेल (लतरने) वाले पौधों को अगर शयनकक्ष के अंदर दीवार के सहारे चढ़ाकर लगाया जाता है तो इससे दांपत्य संबंधों में मधुरता एवं आपसी विश्वास बढ़ता है।
अध्ययन कक्ष के अंदर सफेद फूलों के पौधे लगाने से स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है।
कटीले और दूध निकलने वाले पौधों को घर में ना रखें।
भगवान शिव को बेल बहुत प्रिय है। अनुश्रुति के अनुसार बेल वृक्ष पर साक्षात भगवान शिव वास करते हैं। जिस घर में ये वृक्ष होता है उस घर में मां लक्ष्मी पीढ़ियों तक वास करती हैं।


0 comments:

Post a Comment

if you have any doubts please let me on

Follow Me

Follow Me 👇

ASSAMADU HEALTH WELLNESS

My photo
The Research Man is a doctor of Naturopathy, Alternative medicine, Lama Master Mediation, Yoga Master, Beauty Therapist,Herbal Researcher,Dieting and clinical nutritionist and author, since its Funding in 2009 with a Passion a to help people get well using Nutrition, Daily Diat Plan , Lose Weight without doing nothing,For Healthy & Long Life Tips. Assamadu Health Wellness.

Translate

Theme Support

Popular Posts